बीकानेर जिले में एसीबी की टीम ने एक रिश्वतखोर कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपी कांस्टेबल ने एक शिकायत का निपटारा करने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को ट्रैप अधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में एसीबी टीम ने बीकानेर के बज्जू थाने में तैनात कांस्टेबल बनवारी लाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। परिवादी मनीराम बिश्नोई ने बताया कि कांस्टेबल बनवारी ने उसके खिलाफ बज्जू थाने में दर्ज शिकायत को शीलभंग और एससी/एसटी का मामला बताकर फाइल बंद करने के खर्च के तौर पर 15 हजार रुपए की मांग की थी।

रिश्वत मांगने के बाद मनीराम ने बनवारी लाल के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने कांस्टेबल बनवारी लाल को ट्रैप किया। ट्रैप कार्रवाई के दौरान राजवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, रतन सिंह, अनिल कुमार, हरिराम मनोहर लाल व भगवानदास कांस्टेबल मौजूद रहे।