सांवलिया दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस साइड में खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 18 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना शनिवार सुबह 4:30 बजे प्रतापगढ़-बांसवाड़ा एनएच-56 पर कचोटियां गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक बस में 41 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुहागपुरा तहसील (प्रतापगढ़) के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 4 बजे सभी यात्री शनि महाराज और सांवलिया जी के दर्शन के लिए चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए थे। सुहागपुरा से निकलते ही दो किलोमीटर दूर कचोटियां गांव में हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। राहगीरों ने घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।