जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार सुबह कोरोना के 92 नए मामले सामने आए, जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इनमें सिरोही में सबसे ज्यादा 34, जयपुर में 24, झुंझुनू में 10, अजमेर और अलवर में 7-7, झालावाड़ में 3, कोटा, टोंक और सवाई माधोपुर में 2-2 मरीज मिले। वहीं राज्य में बाहर से आया एक युवक भी पॉजिटिव मिला है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11930 पहुंच गई। वहीं 12 घंटे में संक्रमण से 4 मरीजों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही में 1-1 की जान गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 269 पहुंच गया। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज 17 प्रवासी पॉजिटिव मिले। प्रदेश में अब-तक 3371 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है।

जयपुर में तीन गुना हुई मौतें
अनलॉक होते ही राजधानी जयपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ-साथ बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शहर में तक कुल 121 मौतें हो चुकी हैं, इनमें 31 मौतें तो बीते 11 दिन में ही हुई है। यानी जून में हर दिन औसतन 3 मरीज कोरोना से मर रहे हैं। अप्रैल औैर मई में यह आंकड़ा कम था। मृतकों की उम्र के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गो की है औैर अब तक 121 में से 73 मृतक ऐसे हैं‌, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक थी।

68 मरीज रिकवर हुए जबकि 68 को अस्पताल से छुट्टी मिली
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2818 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 8843 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 8479 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 68 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 68 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2475 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2094 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 897, पाली में 687, उदयपुर में 595, कोटा में 540, नागौर में 525, अजमेर में 401, डूंगरपुर में 383, झालावाड़ में 340, सीकर में 324, सिरोही में 253, झुंझुनूं में 202, चित्तौड़गढ़ में 199, जालौर में 185, भीलवाड़ा में 185, चूरू में 180, टोंक में 178, राजसमंद में 165, बीकानेर में 119, जैसलमेर में 91 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 116, मरीज मिले हैं। अलवर में 222, धौलपुर में 86, दौसा में 75, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 53, करौली में 35, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 12, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 54 लोग पॉजिटिव मिले।