भरतपुर। भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक 64 दावेदारों ने अपने आवेदन देकर विधानसभा की टिकट मांगी है जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा की अध्यक्षता में बैठक हुई । जिसमें सभी सात सीटों के ब्लॉक अध्यक्ष अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट लेकर मौजूद रहे। सभी सीटों से अब तक 64 लोगों ने दावेदारी जताई है।

जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अपने कार्यकर्ता के साथ समान व्यवहार करने वाली पार्टी है।इस पार्टी में आम कार्यकर्ता से लेकर कोई भी बड़े पद पर आसीन नेता भी आवेदन कर सकता है। सूपा ने बताया कि जो लोग टिकट की दावेदारी करना चाहते हैं वो 27 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं।सूपा ने बताया कि 27अगस्त तक समस्त ब्लॉक से आवेदन एकत्र कर लिए जाएंगे।

जिन्हें भरतपुर प्रभारी को सौंप दिया जाएगा।बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष दयाचंद पचौरी,दीनदयाल जाटव,हरस्वरूप शर्मा नदबई,योगेश सिंघल, प्रवक्ता अशोक ताम्बी, देशराज पहाड़िया, मुकुट गुर्जर,मनोज पटेल,ब्रह्मानंद दाढ़ीवाला,सुगढ़ सिंह, आरिफ प्रधान नगर,रेनू गौरावर पार्षद, रामेश्वर सैनी पार्षद,सुनील चेयरमैन वैर,रोहित चौधरी, इंदुशेखर शर्मा,विजेंद्र कसाना,बबली प्रेम सिंह, प्रेम सिंह प्रजापति, अवधेश कुमार शर्मा,इजी जीवन लाल शर्मा, जय अनंत सिंह,फूलसिंह पार्षद, किशन जायसवाल सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा