जयपुर। राजस्थान कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताजनक स्थिति में है। पिछले दिनों से लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पिछले 10 दिनों में ही यहां 13 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल 73935 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जोधपुर, जयपुर जैसे बड़े जिले इस संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। राजस्थान मे बुधवार को कोरोना के 610 नए मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 136, बीकानेर में 127, जयपुर में 126, अलवर में 70, अजमेर में 58, पाली में 40, कोटा में 28 और सीकर में 25 पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 73935 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, बीकानेर में 2 और सीकर में 1 की मौत हुई।

इन 8 जिलों से मिले नए संक्रमित
राज्य में सबसे ज्यादा सैम्पल जोधपुर जिले से लिए गए हैं और यहीं से सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। आज सुबह ही यहां से 136 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। राजधानी जयपुर में 126 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं बीकानेर में भी हर दिन 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। सुबह के आंकड़ों में यहां से 127 संक्रमित दर्ज किए गए हैं। इनके अलावा अजमेर में 58, अलवर में 70, पाली में 40, कोटा में 28 और सीकर में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मौतों की बात करें तो आज बीकानेर में 2, जयपुर में 3 और सीकर से 1 कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज हुई है।

जोधपुर, जयपुर व अलवर में संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार पार
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 11121 (इनमें 47 ईरान से आए) केस संक्रमितों के हैं। इसके अलावा जयपुर में 9391 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 7094 है। इसके अलावा अजमेर में 3817, भरतपुर में 3553, उदयपुर में 2189, बाड़मेर में 2137, भीलवाड़ा में 1987, बीकानेर में 4131, बूंदी में 469, चित्तौड़गढ़ में 755, चूरू में 860, दौसा में 483, धौलपुर में 2162, डूंगरपुर में 892, गंगानगर में 583, हनुमानगढ़ में 367, जैसलमेर में 316 का आंकड़ा पहुंच गया। इसी तरह, जालौर में 1324, झालावाड़ में 1159, झुंझुनूं में 944, करौली में 559, कोटा में 4455, नागौर में 2226, पाली में 3748, प्रतापगढ़ में 385, राजसमंद में 1039, सवाई माधोपुर में 439, सीकर में 2447, सिरोही में 1165, टोंक में 553, बांसवाड़ा में 456, बारां में 441 कोरोना संक्रमण केस आ चुके है।

1000 के करीब पहुंचा लोगों की मौत का आंकड़ा
राजस्थान में कोरोना से अब तक 986 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 263 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 89, बीकानेर में 69, भरतपुर में 67, अजमेर में 66, कोटा में 66, पाली में 42, नागौर में 41, उदयपुर में 24, धौलपुर में 19 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 18, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 13, सीकर में 17, ​राजसमंद में 13, भीलवाड़ा में 13, गंगानगर में 7, डूंगरपुर में 9, जालौर में 11, ​करौली में 7, टोंक में 10, झुंझुनूं​ में 6 और चित्तौड़गढ़ में 6, प्रतापगढ़ में 5, दौसा में 5, बांसवाड़ा और चूरू में 4-4, सिरोही में 11, बूंदी में 3 और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।