भारतीय जैन मिलन अजमेर ईकाई द्वारा 58 वे स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा के रूप में आज बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस उपलक्ष्य में आज जिनशासन तीर्थ क्षेत्र नाका मदार अजमेर पर भारतीय जैन मिलन की महिला ईकाई के द्वारा मंगलाचरण और द्वीप प्रज्जवलन के पश्चात् मूक पक्षियों के पानी पीने हेतु परिन्ड़ों का वितरण किया गया जिससे मूक पक्षियों को गर्मी में पानी सुगमता से मिलती रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर वीरेंद्र जैन बाड़मेर वाले रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रकाष चंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम की श्रृखंला में अजमेर इकाई ने पूरे सप्ताह कुछ ना कुछ जन सेवा का कार्य करने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर के प्रांगण में वीर पदम चंद जैन खटोड़ के सौजन्य से 150 परिवारों को भोजन करा कर इस दिवस को सादगी पूर्वक मनाया गया।
जैन मिलन संस्था के प्रवक्ता वीर विजय पोखरणा ने बताया कि इस सप्ताह दिनांक 3 मई को कबूतर शाला में अनाज का, दिनांक 4 तारीख को गौशाला में चारा वितरण का व दिनांक 5 मई को गौशाला में सब्जी वितरण का तथा और भी अन्य कार्यक्रम इस स्थापना दिवस पर आयोजित किये जायेगे।
इस अवसर पर जैन मिलन संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन, क्षेत्रीय कार्यध्यक्ष वीर मदनलाल बाफना, अध्यक्ष संपत राज कुमट, सचिव प्रेम कुमार जैन, मंत्री वीर अशोक बाफना, वीर राजेंद्र पाटनी, वीर मुकेश पांडेय, वीर वीरेंद्र काला, वीर पी.सी जैन गंगवाल, वीर एम.एल गदीयां, वीर पारसमल हिंगड़, महिला इकाई की अध्यक्षा श्रीतमा जैन, मंत्री अलकेश जैन, महिला विंग की शांता काला, मंजुला जैन, सरोज पांडेय, रेखा जैन, निक्की जैन एवं अन्य सभी सदस्य एवं जैन मिलन की सदस्या इस अवसर पर उपस्थित रही।