मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बिजली बिलों में छूट की ऎतिहासिक बजट घोषणा से दिसम्बर व जनवरी माह की बिलिंग के तहत अजमेर डिस्कॉम के करीब 45.87 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिला है।  इस योजना के तहत दिसम्बर माह में 4.33 लाख तथा जनवरी माह में 6.06 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आए है। दिसम्बर व जनवरी माह में उपभोक्ताओं को मिली सब्सिडी से राज्य सरकार पर करीब 296.23 करोड़ रुपयों का भार आएगा।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक  एन. एस. निर्वाण ने बताया कि  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत 50 यूनिट उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर पूर्ण सब्सिडी , 100 यूनिट प्रतिमाह तक उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान एवं अगले 150 यूनिट तक के उपभोग पर राज्य सरकार की ओर से 2 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  एन एस निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की बजट घोषणा से  दिसम्बर व जनवरी माह की बिलिंग में अजमेर सिटी सर्किल के 1.92 लाख, अजमेर जिला सर्किल के 2.45 लाख, बांसवाड़ा सर्किल के 2.60 लाख, भीलवाड़ा सर्किल के 5.16 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल के 2.70 लाख, डूंगरपुर सर्किल के 2.98 लाख, झुंझुनूं सर्किल के 4.38 लाख, नागौर सर्किल के 5.82 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल के 1.49 लाख, राजसमंद सर्किल के 2.53 लाख, सीकर सर्किल के 5.43 लाख तथा उदयपुर सर्किल के 6.02 लाख उपभोक्ता राज्य सरकार की सब्सिडी से लाभान्वित हुए है। इन सभी उपभोक्ताओं पर सब्सिडी का 296.23 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा वहन किये जायेंगे।

निर्वाण ने बताया कि इसी तरह अजमेर सिटी सर्किल के 39474, अजमेर जिला सर्किल के 53351, बांसवाड़ा सर्किल के 41391, भीलवाड़ा सर्किल के 119730, चित्तौड़गढ़ सर्किल के 53376, डूंगरपुर सर्किल के 65078, झुंझुनूं सर्किल के 115377, नागौर सर्किल के 117419, प्रतापगढ़ सर्किल के 24547, राजसमंद सर्किल के 68076, सीकर सर्किल के 148597, उदयपुर सर्किल के 140425 तथा टीपीएडीएल के करीब 52660 उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आए है।