जयपुर। राजस्थान सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देर रात 36 आईपीएस (IPS) और 7 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले कर दिए। आईएएस महेंद्र सोनी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान के आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने 4 जिलों के एसपी (SP) भी बदल दिए हैं। साथ में 2 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए। डूंगरपुर की जिला कलेक्टर बनाई गई नम्रता का तबादला निरस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर रेंज के आईजी सचिन मित्तल को हटा दिया गया है। मित्तल के स्थान पर अब एपीओ चल रहे नवज्योति गोगोई को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया गया है।

इन अफसरों को मिला अतिरिक्त कार्यभार
कई आईएएस अफसरों को विभिन्न विभागों में अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इनमें नरेश पाल गंगवार को आयुक्त, कृषि उत्पादन एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी, राजस्थान के साथ ही पंजीयक, सहकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा मुक्तानंद अग्रवाल आयुक्त, उद्योग एवं (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो, के पदभार के साथ ही आयुक्त, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर, जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं, डॉ. भंवरलाल, निदेशक पर्यटन विभाग राजस्थान को अपने पद के साथ साथ प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश जारी होने तक सौंपा गया है।

8 प्रमोटी आईपीएस को पहली बार मिली पोस्टिंग
सरकार ने 8 फरवरी आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग दी। भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति पर अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव, शांतनु कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार बिश्नोई, मारुति जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह और नारायण तोगस को पोस्टिंग दे दी गई है। इन अफसरों का हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन हुआ था।

अब आईपीएस तबादला सूची का इंतजार
30 आईएएस के तबादलों के बाद अब पुलिस महकमे में आईपीएस की तबादला सूची का इंतजार है। पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि पंचायत चुनाव होने के बाद आईपीएस और आईएएस तबादला सूची जारी होगी। ऐसे में आईएएस के बाद अब आईपीएस ट्रांसफर सूची भी जल्द जारी होने की संभावना है। इसमें प्रदेश के तीन एडीजी रैंक के अधिकारी और दो से तीन आईजी रैंक के अफसरों के तबादले के अलावा करीब 30 से 35 आईपीएस अफसरों को बदला जा सकता है।