जयपुर। प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो चला है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट हुआ। प्रदेश में पहली बार रिकॉर्ड 2010 केस मिले। एक दिन में नए मरीजों का आंकड़ा पहली बार 2000 के पार गाया। जयपुर में भी रिकॉर्ड 425 रोगी मिले। यह भी पहली बार है जब किसी जिले में एक दिन में 400 से अधिक केस मिले हों। हालत यह हो गया कि कोविड डेडिकेटेड प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल सहित ईएसआइ अस्पताल संक्रमितों से भरे पड़े हैं। मरीजों की संख्या बढऩे से आसानी से पलंग नहीं मिल रहे, लेकिन एसएमएस के अधिकांश वार्ड खाली पड़े हैं।

24 घंटे में 15 मौतें
अब प्रदेश में कुल संक्रमित 1,24,730 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 15 मौतें हुई। मृतक आंकड़ा अब 1412 हो गया है। सितंबर में ही अब तक 356 मौतें हुईं। शुक्रवार को मरने वालों में राजसमंद के 2, जयपुर, सीकर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बीकानेर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा और पाली का एक-एक रोगी शामिल था।

महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी पॉजिटिव:
इधर, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद उन्होंने स्वयं को क्वॉरंटीन कर लिया है। पिछले दिनों चिकित्सा विभाग ने उन्हें बिना जांच करवाए ही पॉजिटिव बता दिया था। इस पर उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

अब इन्हें बताया बिना जांच कराए पॉजिटिव:
पिछले दिनों भाजपा नेता सुमन शर्मा को बिना जांच करवाए ही पॉजिटिव बताया गया था। वहीं अब मानसरोवर में यह मामला सामने आया है। मानसरोवर निवासी लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने किरण पथ डिस्पेंसरी में अपना नाम लिखवाया था, लेकिन जांच नहीं करवाई थी। इसके बावजूद उन्हें पॉजिटिव पाए जाने का संदेश भेज दिया गया है।

यहां मिले इतने नए संक्रमित:
अजमेर रोड 3, बगरू 3, बस्सी 7, भांकरोटा 2, चाकसू 4, दूदू 28, दुर्गापुरा 39, गांधी नगर 2, गोनेर रोड 7, गोपालपुरा 24, गर्जर की थड़ी 5, जगतपुरा 40, झालाना 7, झोटवाड़ा 2, जेएलएन मार्ग 2, जौहरी बाजार 1, ज्योति नगर 1, खो-नागोरियान 1, कोटपूतली 23, लूणियावास 2, महेश नगर 1, मालवीय नगर 36, मानसरोवर 48, फागी 33, फुलेरा 30, रामगंज 1, रिद्धी-सिद्धी 1, सांभर 3, सांगानेर 37, शाहपुरा 9, शास्त्री नगर 1, सीतापुरा 3, सोडाला 4, टोंक फाटक 4, टोंक रोड 3, त्रिवेणी नगर 6, विराट नगर 2।