तीन तलाक़ के ख़िलाफ़ कानून बनाने के बाद भी जारी है तलाक़ की घटनाएं
तीन तलाक़ के ख़िलाफ़ कानून बनाने के बाद भी जारी है तलाक़ की घटनाएं

तीन तलाक़ कानून पास होने के बाद अब देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रिपल तलाक के मामले पुलिस थानों तक पहुंचना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। धोरीमना थाना क्षेत्र के कितनोरिया गांव का है जहां विवाहिता जरीना पुत्री मोहम्मद ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका निकाह 9 वर्ष पूर्व हनीफ पुत्र करीमदाद निवासी कितनोरिया के साथ हुआ था। निकाह के बाद सब कुछ सही चल रहा था एव उसने तीन बच्चों को भी जन्म दिया।

मारपीट कर कर दिया तीन तलाक़

पीड़िता के अनुसार 14 सितम्बर को रात्रि में पति हनीफ शराब की बोतल लेकर आया और शराब पीने लग गया। पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर तलाक-तलाक-तलाक बोलकर घर से बेदखल कर दिया। रात होने के कारण विवाहिता ने अन्यंत्र रात गुजार अलसुबह पति से समझाईश की तो पति ने कहा कि सच्चा मुसलमान एक बार तलाक देता है, उसके बाद अपनी बीबी को घर मे घुसने नहीं देता है। विवाहिता ने एसपी को सौपे ज्ञापन में बताया कि मुलजिम के खिलाफ तीन तलाक़ का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।