news of rajasthan
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018
news of rajasthan
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राज एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आज एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018, ओडीएफ की निरन्तरता एवं माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन योजना का शुभारंभ राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह स्वच्छता कार्यक्रम ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री राजेन्द्र राठौड़ मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिता भदेल करेंगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 समारोह में प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, आयुक्त नरेगा के साथ पूरे राज्य से आमंत्रित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सहायक निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन सहित समस्त विकास अधिकारी पंचायत समिति भाग लेंगे।

बता दें कि जयपुर नगर निगम और शहर के महापौर अशोक लाहोटी स्वच्छता को लेकर काफी सतर्क हैं। इसी सतर्कता का ही परिणाम है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में गुलाबी नगर 39वें स्थान पर आया है। देश के 4047 शहरों के बीच यह स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया है। इससे पहले पिछले साल हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में शहर को सफाई में 215वीं रैंक मिली थी। प्रदेश की जनता ने सरकार का पूरा साथ स्वच्छता अभियान में निभाया है। शहर के लोगों ने सफाई को एक अभियान के तरीके से नहीं बल्कि एक संस्कृति के तौर पर अपनाया है।

Read more: राजस्थान डिजिफेस्ट: यह है हैकाथॉन 5.0 के विजेता, पुरस्कार में मिलेंगे 32.5 लाख रुपए