news of rajasthan
Rajasthan student union elections, ABVP's victory is sign of victory in assembly and Lok Sabha elections CM Raje.

राजस्थान सरकार स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राज्य से लगते अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों की शहादत को सलाम करने जा रही है। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान सरकार पाकिस्तान से सटी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व 14 अगस्त को ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसके तहत श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों की पाकिस्तान से सटी बॉर्डर पर करीब 650 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सीमा सुरक्षा बल और सेना के सहयोग से आयोजित राज्य सरकार के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगी। देश के इतिहास में राष्ट्र भक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने का यह पहला कार्यक्रम होगा, जिसके माध्यम से अपनी जान की परवाह किए बगैर सीमा पर तैनात जांबाज सपूतों का आभार जताया जाएगा और उनकी हौसला अफजाई की जाएगी।

news of rajasthan
File-Image: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

भींडर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने की कार्यक्रम की घोषणा

‘राजस्थान गौरव यात्रा’ के दौरान भींडर कस्बे में आयोजित एक विशाल जनसभा में इस कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आज भी देश की सीमाओं पर राजस्थान के सपूत सीना तानकर देश की रक्षा के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं। आज भी शहादत देने वालों में राजस्थान के सपूत सबसे आगे हैं। हमारी सरकार सीमा पर तैनात ऐसे जांबाज सैनिकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी संदेश देगी कि देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ है। उन्होंने इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने का आह्वान किया है।

Read More: मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरसों व चने की खरीद के लिए 4438 करोड़ रुपए जारी

राजस्थान हमेशा से ही रहा है वीर-वीरांगनाओं की भूमि

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान हमेशा से ही वीर-वीरांगनाओं की भूमि रहा है। यहां जब परिवार में वीरगति की खबर आती है तो शहीद के परिजन मातम नहीं मनाते। वे गर्व के साथ सीना तानकर कहते हैं कि हमारे सपूत ने देश की रक्षा की खातिर शहादत दी है। इतिहास के पन्ने पलट कर देखें तो हमें राजस्थान के वीरों के किस्से पढ़ने को मिलेंगे। जो सिर कटाने के बाद भी लड़ने का माद्दा रखते थे। यहां के सपूतों में आज भी वही जज्बा है। यहां की माटी की तासीर भी यही है। वह सिर्फ वीर ही जनती है। इसीलिए तो राजस्थान को वीरों की जननी कहा जाता है।

news of rajasthan
Image: सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना करती हुई सीएम राजे.

सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंदिर महंत ने सीएम राजे को आशीर्वाद स्वरूप चरणामृत और प्रसाद भेंट किया। मंदिर प्रबंधन की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में 11 प्रतिभाशाली बालिकाओं को साईकिलें भी वितरित की। इस दौरान नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, क्षेत्र के विधायक एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।