news of rajasthan
राजभवन में पुलिस दल के साथ राज्यपाल कल्याण सिंह।
news of rajasthan
राजभवन में पुलिस दल के साथ राज्यपाल कल्याण सिंह।

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह से राजभवन में शनिवार को प्रोबेशनर्स पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों का यह दल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहा है। दल को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पुलिस की नौकरी कठिन एवं कठोर है। इसलिए आप सभी समय की पाबन्दी को अपनी जीवनचर्या का अंग बना लें और स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखे। आधा घंटा अपने लिए समय निकाले और योग करें। राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों को सलाह दी कि वे चुस्त रहें, दुरूस्त रहें और तनाव से मुक्त रहें। ‘वेट चाहे बढ़ जाये मगर पेट नही बढ़ना चाहिए।’

17 अधिकारियों के इस दल में दो महिला अधिकारी सहित 9 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा 4 मालद्वीव, 3 भूटान व एक नेपाल के पुलिस अधिकारी शामिल थे। अकादमी का यह दल स्टडी-कम-कल्चरल ट्यूर कर रहा है। यह दल 7 जुलाई तक दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व राजस्थान का दौरा करेगा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों से कहा, ‘आप अपनी वर्दी की प्रतिष्ठा को बनाए रखें। पुलिस व पुलिस की वर्दी से अपराधियों को भय और समाज को भयमुक्त होना चाहिए, ऐसा वातावरण आप सभी को बनाना होगा। इस वर्दी की पवित्रता को बनाए रखना है। यह प्रयास करते रहना है कि वर्दी पर किसी प्रकार का कोई दाग न लग पाए।’

इस मौके पर राज्यपाल कल्याण सिंह के सचिव देबाशीष पृष्टि, विशेषाधिकारी डॉ.अजय शंकर पाण्डेय, परिसहाय जय यादव व दल के समन्वयक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पवन कुमार भी मौजूद थे।

Read more: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को मिला ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का सम्मान