news of rajasthan
Rajasthan elections: Mobile companies will make voters aware of voting.

राजस्थान में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को वोटिंग के लिए मोबाइल कंपनियां जागरुक करेंगी। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में आमजन अधिक से अधिक अपनी भागीदारी निभाए इसके लिए मोबाइल कंपनियां लोगों को जागरुक करने का काम करेंगी।प्रदेश में सभी नेटवर्क आॅपरेटर कंपनियां अपनी ओर से सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को टेक्सट और वॉइस मैसेज के साथ ही कॉलर ट्यून के माध्यम से वोटिंग के लिए जागरुक​ करेगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने हाल ही में सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ सचिवालय में अहम बैठक की थी। उसमें उन्होंने मोबाइल नेटवर्क की कम पहुंच वाले गांवों में नेटवर्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से एक मोबाइल नंबर कंपनियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उसका भी मोबाइल कपंनियां प्रचार करेगी ताकि आम लोगों के पास वो नबंर पहुंच सके। जहां कहीं भी आचार संहिता उल्लंघन और गड़बड़ी की शिकायत मिले तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान चुनाव-2018.

सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को नेटवर्क की रेंज बढ़ाने के निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार ने कहा कि आज ज्यादातर लोग मोबाइल सेवा से जुड़े हुए हैं। मोबाइल कंपनियां अपने विभिन्न प्लटेफार्म के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरुक करने का कार्य करें। इस पर बैठक में मौजूद बीएसएनएल समेत अन्य मोबाइल कंपनियों के आला अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई। ये सभी मैसेज कंपनियां 25 नवंबर तक प्रसारित करेंगी। उसके बाद 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक इस तरह के मैसेज भेज जाएंगे। प्रदेश में मोबाइल नेटवर्किंग के हिसाब से 926 गांव शेडो एरिया के रूप में चिन्हित किए गए हैं, जहां नेटवर्क की रेंज बहुत कम है। ऐसे एरिया में नेटवर्क की रेंज बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ये गांव ज्यादातर पहाड़ी और रेगिस्तानी इलाकों में है। अगर इसके बाद भी नेटवर्क में सुधार नहीं होता है तो वहां वायरलेस सेट उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि तत्काल सूचना उपलब्ध करवाई जा सके।

Read More: राजस्थान: मान्यता प्राप्त दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी में प्रचार के लिए समय आवंटित

मतदाताओं को ये मैसेज करेंगी नेटवर्क प्रदाता कंपनियां

  1. मतदान अवश्य करें।
  2. मतदान आपका अधिकार है। अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
  3. थोड़ा वक्त निकालें। वोट डालने जरूर जाएं।
  4. विधानसभा चुनाव में वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा।
  5. आप पुष्टि कर सकोगे कि आपने जिसे वोट दिया, उसे ही वोट गया है।
  6. वीवीपेट यानी पुष्टि, संतुष्टि और विश्वास।
  7. मतदान केंद्र तक परिवहन, रैंप, व्हील चेयर, वॉलंटियर जैसी सुविधा मिलेगी।
  8. विशेष योग्यजनों को आसानी से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।