news of rajasthan
Rajasthan Assembly Speaker Kailash Meghwal releases 'Toys Bank' poster.

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बुधवार को यहां विधानसभा में रोटरी क्लब जयपुर नोर्थ द्वारा टॉयज बैंक पुराने खिलौने-नई खुशियां पोस्टर का विमोचन किया। विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल ने इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अभावग्रस्त लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन गोपाल लाल मालपानी ने बताया कि क्लब गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का अभिनव प्रयास है जिसके लिए क्लब सदस्योें एवं आम जनता के सहयोग से बच्चों के कुछ दिन खेलने के बाद जो खिलौने कबाड़ में चले जाते हैं इन खिलौनों को घर घर से एकत्रित कर गरीब बच्चों में बांट कर इन मासूम बच्चों को खुशी का अहसास करवाया जा सकता है।

news of rajasthan
Image: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ‘टॉयज बैंक’ पोस्टर का विमोचन करते हुए.

निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं योग शिविर के पोस्टर का भी किया लॉन्च

टॉयज बैंक के संयोजक रोटेरियन राजीव जैन ने बताया कि टॉयज बैंक का उद्देश्य यही है कि दौड़ने दो खुले मैदानों में नन्हें कदमों को साहब, जिन्दगी बहुत दौड़ती है बचपन गुजर जाने के बाद। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल ने श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा महासभा एवं राजस्थान जैन ऑरगेनाईजेशन द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर जनकपुरी, ज्योति नगर, जयपुर में 26 मई एवं 27 मई को आयोजित निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं योग शिविर के पोस्टर का भी विमोचन किया।

Read More: केंद्रीय गृह मंत्री ने झुंझुनूं के शहीद श्रीराम गावड़िया को पुलिस वीरता पदक से किया सम्मानित