news of rajasthan
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 मई को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार पूरी तरह उनके स्वागत-सत्कार की तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य सरकार राष्ट्रपति के दौरे को भुनाते हुए अपनी अहम योजनाओं का शुभारंभ भी उन्हीं के हाथों कराने की तैयारी में हैं। इसी वजह से 27 घंटों के इस दौरे में करीब दर्जनभर कार्यक्रमों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भागीदारी रहेगी। राष्ट्रपति बनने बाद यह पहली बार है जब रामनाथ कोविंद छोटी काशी में होंगे।

news of rajasthan
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति कोविंद 13 मई को जयपुर और 14 मई को अजमेर दौरे पर होंगे। उनका दो दिवसीय कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा …

जयपुर दौरे का कार्यक्रम

  • 13 मई को दोपहर 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1:15 पर राजभवन में लंच का कार्यक्रम।
  • शाम 4:30 से 5 बजे तक विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रदेश के अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे।
  • शाम 5 बजे खास व्यक्तियों के साथ हाई-टी कार्यक्रम।
  • शाम 6 बजे शहर में स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  • इसी कार्यक्रम में राज्य सरकार की तीन अहम योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
  • रात 8 बजे राजभवन में लोकसंगीत कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अजमेर दौरे का कार्यक्रम

  • 14 मई को जयपुर एयरपोर्ट से अजमेर के घूघरा हैलीपेड पहुंचेंगे।
  • सुबह 11 बजे पुष्कर सरोवर में स्नान और पूजन करेंगे। इसके बाद बह्मा मंदिर में विशेष पूजा करेंगे।
  • दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक दरगाह में उनका जियारत का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
  • दोपहर 2:00 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
  • शाम 5 बजे जयपुर से मुंबई के लिए रवाना होंगे।

read more: पिंकसिटी के गुलाबी रंग में नजर आई मुख्यमंत्री राजे-देखें फोटो गैलेरी