news of rajasthan
जयपुर से परिवार सहित विदाई लेते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
news of rajasthan
जयपुर से परिवार सहित विदाई लेते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

राजस्थान दौरे के अंतिम दिन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह जयपुर से रवाना होकर तीर्थ नगरी अजमेर के लिए रवाना हुए। अजमेर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मघाट पर पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद एवं पुत्री स्वाति कोविन्द को पुजारी लक्ष्मी निवास वशिष्ठ एवं कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने परम्परागत विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई। पुजारियों ने कोविंद एवं उनके परिवार को इलायची एवं रूद्राक्ष की माला पहनाकर एवं शॉल व चुनरी भेंट कर स्वागत किया।

news of rajasthan
ब्रह्मघाट पर पूजा करते हुए कोविंद एवं उनका परिवार।

राष्ट्रपति की पुत्री स्वाति कोविंद ने विजीटर बुक में राष्ट्रपति का सन्देश लिखा। पूजा अर्चना के बाद मन्दिर की ओर से श्री कोविंद को ब्रह्मा जी की तस्वीर भेंट की। उसके बाद ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर देश की उन्नति और आम जनता के सुखमय जीवन की प्रार्थना की।। इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। यहां राष्ट्रपति ने दरगाह में चादर और अकीदत के फूल पेश किए और देश में अमन, चैन, खुशहाली की दुआ मांगी। दरगाह में विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।

news of rajasthan
ख्वाजा की दरगाह में परिवार के साथ राष्ट्रपति।

दरगाह पहुंचने पर परम्परा के अनुसार शादियानों और नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। उनका दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने स्वागत किया और राष्ट्रपति को भगवत गीता भेंट की। दरगाह कमेटी की ओर से नाजिम आई.बी. पीरजादा, सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल एवं मोहम्मद सद्दीक आदि ने स्वागत कर तलवार भेंट की। इसी तरह दोनों अंजुमन कमेटियों द्वारा उनका स्वागत कर सिपासनामा एवं दरगाह की प्रतिकृति भेंट की गई।

read more: राष्ट्रपति कोविंद ने जल स्वावलंबन और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को सराहा

इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने सोमवार सुबह जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से अजमेर के लिए उड़ान भरी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, सांसद राम चरण बोहरा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग सुदर्शन सेठी, जयपुर कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, पुलिस कमिश्नर जयपुर संजय अग्रवाल, साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यहां से राष्ट्रपति कोविंद अजमेर के घूघरा हैलीपेड पर उतरे जहां उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद एवं पुत्री स्वाति भी मौजूद थी। हैलीपेड पर सामान्य प्रशासन मंत्री हेमसिंह भड़ाना, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

read more: झारखंड की राज्यपाल ने कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री राजे से की मुलाकात

news of rajasthan

यहां से राष्ट्रपति परिवार संघ फिर से जयपुर लौटे और राजभवन के अतिथि गृह में राज्यपाल से भेंट की। राज्यपाल कल्याण सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को राजस्थान की यात्रा को स्मृति में संजोये रखने के लिए ‘मोर’ की प्रतिकृति और उनकी धर्मपत्नी को बंधेज की साड़ी भेंट की।
इस दौरान राष्ट्रपति ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समूह चित्र भी खिचवाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे भी मौजूद रहीं। इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद अपने परिवार के साथ मुंबई के लिए रवाना हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, राज्यपाल कल्याण सिंह, महापौर अशोक लाहोटी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

राज्यपाल कल्याण सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को सांगानेर हवाईअड्डे पर राष्ट्रपति को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार राष्ट्रपति की दो दिवसीय जयपुर व अजमेर यात्रा के छायाचित्रों का एलबम भेंट किया। राष्ट्रपति की जयपुर व अजमेर यात्रा के छायाचित्रों का यह एलबम सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा के निर्देशन में तैयार किया गया था।

read more: राजस्थान रॉयल्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ हल्ला बोल