news of rajasthan

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने ‘निदान’ आॅनलाइन एंट्री ऑफ प्रीजम्पटिव डायग्नोसिस आॅन ई-औषधि सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया है। इस नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाइन फ्लू सहित 46 मौसमी बीमारियों की भी ई-औषधि के निदान सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन एंट्री की जायेगी। इससे नियमित तौर पर क्षेत्र विशेष में होने वाली बीमारियों के ट्रेंड की समीक्षा हो सकेगी। साथ ही उनकी रोकथाम के लिये तत्काल रूप से स्पेसिफिक कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने में काफी मदद मिलेगी।

news of rajasthan

जयपुर के हीराबाग स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र में चल रही तीन दिवसीय समीक्षा बैठक के दौरान वीनू गुप्ता ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल पर कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं डीईआईसी कार्मिकों की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आरबीएसके और अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन कर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं आमजन तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही राजश्री एवं शुभलक्ष्मी योजना, वेलनेस सेंटर, टेलीमेडिसिन कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों से टेलीमेडिसिन की संस्थानवार प्रगति की जानकारी ली।

news of rajasthan

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन, प्रबंध निदेशक आरएमएससी एमपी शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के.माथुर, निदेशक एड्स डॉ. एसएस चौहान, अतिरिक्त निदेशक डॉ. आरएस छीपी, डॉ. ओपी थाकन, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, डॉ. एसएन धौलपुरिया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

read more: मुंबई व पंजाब की हार से तय हुई राजस्थान रॉयल्स के प्लेआॅफ की राह