news of rajasthan
news of rajasthan
जलमहल की पाल पर श्रमदान करते महापौर लाहोटी।

जयपुर के महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज और आयुक्त रवि जैन बुधवार को जलमहल की पाल पर पहुंचे और वहां श्रमदान किया। यहां लाहोटी ने उपायुक्त आमेर जोन राधा कृष्ण मीणा को जलमहल की सफाई के लिए एक विस्तृत एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही जलमहल पर आस-पास के स्थानीय नागरिकों, होटल वालों और आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा किए जा रहे श्रमदान की प्रशंसा की। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने उपायुक्त उद्यान को जलमहल पर गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलमहल पर मजबूत रैलिंग लगाई जाए ताकि कोई भी आगे न जा सके। उन्होंने अधिकारियों को जलमहल के आस-पास बैठने वाले दुकानदारों का व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। महापौर ने पूरे जलमहल क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय लगाने के निर्देश भी दिए।

news of rajasthan

इसके अलावा महापौर डॉ. अशोक लाहोटी और उपमहापौर मनोज भारद्वाज शहर के जनाना अस्पताल और कांवटिया अस्पताल पहुंचे और यहां भी श्रमदान किया। महापौर ने नागरिक सुरक्षा जयपुर और नगर निगम जयपुर की अग्निशमन शाखा के संयुक्त सफाई अभियान के तहत जनाना अस्पताल और कांवटिया अस्पताल में करवाई जा रही सफाई की प्रशंसा की। साथ ही जनाना अस्पताल और कांवटिया अस्पताल के बाहर हो रहा अतिक्रमण हटवाया और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के साथ पार्षद विक्रम तंवर सहित नगर निगम जयपुर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

read more: राजस्थान उपचुनाव का घमासान-अजमेर, अलवर व मांडलगढ़ में प्रत्याशियों ने भरे नामांकन