news of rajasthan
Lata Mangeshkar

लताजी को पद्म भूषण (1969), दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1989), फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार (1993), पद्म विभूषण (1999), भारत रत्न (2001) सहित अन्य सम्मान से नवाजा गया है। वह हमेशा नंगे पांव गाना गाती हैं।

news of rajasthan
जयपुर में एक शाम लता मंगेशकरजी के नाम

स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर पिछले 6 दशकों से भारतीय सिनेमा में एक सिंगर के तौर पर धूरी रही हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाली लताजी का आज जन्मदिन है। 28 सितम्बर को लताजी अपना 89वां जन्मदिवस मना रही हैं। खास बता यह है कि गुलाबी नगर भी लताजी के जन्मदिन के समारोह में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है। लता मंगेशकर के जन्मदिन के उपलक्ष में 29 सितम्बर (शनिवार) को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से शाम 7.30 बजे मसाला चौक के एम्फीथिएटर में एवरग्रीन सांग्स ऑफ लता मंगेशकर फॉर हर 89बर्थडे नाइट (Evergreen Songs of Lata Mangeshkar on her 89th Birthday) का आयोजन किया जा रहा है।

लताजी ने 30 से ज्यादा भाषाओं में करीब 50,000 फिल्मी और गैर-फिल्मी गीत गाए हैं। उनके नाम दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का रिकॉर्ड गिनीज़ बुक में दर्ज है। लताजी ही एकमात्र ऐसी जीवित व्यक्ति हैं जिनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं।

इस कार्यक्रम में रेणुका माथुर, विभा अग्रवाल, शीना माथुर, डॉ राज प्रभा पनगड़िया, विनीता बड़ाया एवं डॉ. शालिनी माथुर अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे एवं अपने सुरों में लताजी के सदाबहार गीतों पर दर्शकों को मदहोश करेंगे।

अगले दिन भी इस संगीतमय शाम का आयोजन जारी रहेगा। 30 सितम्बर को सांय 7.30 बजे एम्फीथिएटर में ‘मां का आंचल’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस नाइट में उस्ताद अहमद हुसैन, उस्ताद मोहमद हुसैन, मुकेश वर्मा, डॉ.गौरव जैन, सुरेश-लता गहलोत, डॉ.साकेत माथुर, एमके.सक्सेना, केपी.सक्सेना, डॉ. विकास कुमार-डॉ.विजय कुमार सैनी, सुमुंग मुखर्जी, बिलाल हुसैन, शिल्पी मिश्रा, गुलज़ार हुसैन, मेहराज हुसैन और रहबर हुसैन अपने सुरीले नगमों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस मौके पर त्रिनिका सक्सेना, मीट सक्सेना, अंकिता सक्सेना अपनी नृत्य प्रस्तुति देगी|

लताजी ने केवल साल की उम्र से एक रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरु कर दिया था। 1949 में फिल्म ‘महल’ में अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया ‘आयेगा आने वाला’ गीत से उन्हें इतनी शोहरत मिली कि इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

एम्फीथिएटर (मसाला चौक) में वीकेंड सीरीज के कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवं प्रबंधन रिफ फिल्म क्लब द्वारा किया जा रहा है।

Read more: शिक्षा के क्षेत्र में देश में दूसरे पायदान पर आया राजस्थान, 25 स्थान की लगाई छलांग