news of rajasthan

news of rajasthan

राजस्थान के जैसलमेर जिले की बॉर्डर पर देश की सरहदों की रखवाली करने वाले भारतीय सेना के जवानों को अब संजीवनी बूटी के रूप में पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। केन्द्र सरकार के सहयोग से जलदाय विभाग ने जिले की 50 बॉर्डर चैक पोस्ट तक शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए 69.65 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। 28 चौकियों के लिए सर्वेक्षण और बाड़मेर जिले की 18 सीमांत चौकियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत कर निविदा प्रक्रियाधीन है।

इससे पहले तक सीमा पर खड़े जवानों के लिए पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। रेतीले इलाके होने की वजह से यहां शुद्ध पानी पहुंचाना थोड़ा मुश्किल काम है। ऐसे में केन्द्र सरकार ने पहल करते हुए जवानों को यह संजीवनी देने का काम किया है।

इससे पहले प्रदेश के 4 जिलों बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर व बाड़मेर की 106 चौकियों को राज्य सरकार द्वारा सतही जल स्रोत के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं 146 चौकियों में वर्तमान में टैंकर के माध्यम से पेयजल भेजा जा रहा है। चारों जिलों में कुल 284 चौकियां हैं। शेष बची चौकियों के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

read more: सामने आने लगे हैं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बेहतर परिणाम