news of rajasthan

news of rajasthan

बेरोजगारों को राहत देते हुए राजस्थान सरकार ने फिर से साढ़े सात हजार से अधिक भर्तियां निकाली हैं। सभी भर्तियां राज्य सरकार के तीन विभागों के लिए है। इन विभागों में कृषि पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) ग्रेड-III के कुल 7532 पद शामिल हैं। पीटीआई के लिए सबसे अधिक 4500 पदों पर भर्तियां होनी है। इन सभी पदों के लिए आवश्यक जानकारी http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

1.शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-III (PTI)
कुल पद-4500
गैर अनुसूचित क्षेत्र-3930
अनुसूचित क्षेत्र-570
आवेदन तिथि-31 मई, 2018
अंतिम तिथि-29 जून, 2018

2.प्रयोगशाला सहायक
कुल पद-1200
गैर अनुसूचित क्षेत्र-954
अनुसूचित क्षेत्र-246
आवेदन तिथि-14 जून, 2018
अंतिम तिथि-13 जुलाई, 2018

3.कृषि पर्यवेक्षक
कुल पद-1832
गैर-अनुसूचित क्षेत्र-1589
अनुसूचित क्षेत्र-243
आवेदन तिथि-5 जुलाई, 2018
अंतिम तिथि-3 अगस्त, 2018

ऐसे करें आवेदन

तीनों भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए तरीका एक ऐसा है। इसके लिए सबसे पहले http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां वनटाइम पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। अगर आपका पहले से यहां अकाउंट है तो आप सीधे लॉगिन कर सकते हैं। अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आपको यहां आधार वेरिफिकेशन के जरिए आॅनलाइन अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद एक वेरिफिकेशन कोड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे यहां एंटर करके आप मैन अकाउंट में पहुंच जाएंगे। यहां रिक्यूप्मेंट में जाकर आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, पिता-माता का नाम, घर का पता, मोबाइल नं. आदि भरना होगा। इसके बाद अगले फार्म में आपको अपनी एज्यूकेशन की जानकारी भरकर सभी सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में यहां अटेच करनी होगी। इसके बाद अपनी पासपोर्ट फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर भी अटेच करना होगा। इसके बाद आवेदन फीस भरनी होगी जिसे आप बैंक डेबिट या नैट बैंकिंग के जरिए जमा करा सकते हैं। फीस जमा होने के बाद एप्लिकेशन फार्म की हार्ड कॉपी का प्रिंट निकाल सकते हैं। फार्म भरने के बाद अपडेट करने की सुविधा भी दी गई है।

Read more: योग एवं ध्यान शिविर के पहले दिन बाबा रामदेव ने कराया योगभ्यास, रिकॉर्डधारियों का सम्मान