news of rajasthan
बाल फिल्म पप्पू की पगडंडी का एक दृश्य।
news of rajasthan
बाल फिल्म पप्पू की पगडंडी का एक दृश्य।

बाल चित्र समिति एवं भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आगामी 20 से 25 नवंबर तक बाल फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कोटा शहर में संचालित स्थानीय सिनेमाघरों में स्कूली बच्चों को निःशुल्क संदेश परक फिल्में दिखाई जाएंगी। इस पूरे सप्ताह में यानि 20 नवंबर से 25 नवंबर तक रोजाना सुबह 8:30 बजे के एक शो में बच्चों को फिल्म दिखाई जाएगी। बाल फिल्म महोत्सव के दौरान शहर के 6 सिनेमा घरों में जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के करीब 26 हजार विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था नि:शुल्क की गई है।
बाल फिल्म महोत्सव के दौरान सिनेमाघरों में निम्न बाल फिल्में प्रदर्शित की जाने की व्यवस्था की गई है।

  • स्टेशन रोड स्थित नटराज सिनेमा – आसमान से गिरा,
  • नयापुरा स्थित मयूर सिनेमा – करामाती कोट,
  • सिटी मॉल स्थित फन सिनेमा – द गोल व सिक्सर फिल्म,
  • इन्द्रा विहार स्थित आईनोक्स सिनेमा – यह है चक्कर बक्कर व एक अजूबा,
  • पीवीआर सिनेमा – पप्पू की पगडंडी व
  • गोल्ड सिनेमा – हैप्पी मदर्स डे

बच्चों के मनोरंजन और उन्हें प्रेरणा देने के लिए बाल फिल्म महोत्सव के तहत इस तरह की प्रेरणादायी बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। शेष जानकारी उक्त सिनेमाघरों से प्राप्त की जा सकती है।

read more: कच्ची बस्ती के बच्चों ने बाल सप्ताह की रैली को दिखाई हरी झंडी