news of rajasthan
मुख्यमंत्री राजे का सवाई माधोपुर दौरा
news of rajasthan
मुख्यमंत्री राजे का सवाई माधोपुर दौरा

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे इन दिनों सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर हैं। यह उनका तीन दिवसीय दौरा है। आज शाम या कल सुबह तक उनका जयपुर लौटने का प्लान है। गुरूवार को उन्होंने जिले की बामनवास विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वहां के स्थानीय लोगों से जनसंवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे ने विधानसभा क्षेत्र को करीब 43 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दे दी। इन विकास कार्यों में कुछ का लोकार्पण और कुछ का शिलान्यास शामिल है। इनमें 14.98 करोड़ रूपए की लागत से पैचेबल सड़क निर्माण और 8.52 करोड़ रूपए के नवीन सड़क निर्माण शामिल है।

आइए जानते हैं, बामनवास विधानसभा क्षेत्र को कौन-कौन से विकास कार्यों की सौगात मिली है…

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपल्दा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण। लागत: 1.85 करोड़ रूपए
  • बामनवास में नये 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास। लागत: 17.63 करोड़ रूपए
  • विभिन्न नॉन पैचेबल सड़कों के नवीनीकरण कार्यां का शिलान्यास। लागत: 14.98 करोड़ रूपए
    इसके तहत:-
  • 7.4 किमी की गंगापुर गावड़ी शफीपुर सड़क,
  • 2 किमी की रामसिंहपुरा मोड से खुर्रा माताजी तक सड़क,
  • 5.5 किमी की नाननवास संपर्क सड़क,
  • 2 किमी की सांचोली संपर्क सड़क,
  • 2 किमी बंधावल से गण्डाल तक सड़क,
  • 3 किमी की जीवद संपर्क सड़क,
  • 2.5 किमी की गोठ संपर्क सड़क,
  • 2 किमी सराय मोड से दातासुती जिला सीमा तक सड़क और 2 किमी की कोहली प्रेमपुरा संपर्क सड़क शामिल हैं।
  • नवीन सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास। लागत: 8.52 करोड़ रूपए
    इसके तहत:-
  • मीना कोलेता से भांवरा वाया नानेटा घाटी,
  • भिटोली से जोहरी की ढाणी,
  • चांदनहोली से रमजानीपुरा रोड,
  • सराय से गुडली सीमा तक,
  • धन्ना का बाग से दूधाला मंदिर तक बामनवास पट्टीकलां,
  • सीतोड़ बड़ी झोपड़ी से विजयसिंह गुर्जर की ढाणी तथा
  • भेडोली आश्रम से हनुमतपुरा तक की सड़कें शामिल हैं।

read more: आपकी बात सुनकर हमारी थकान दूर हो गई-मुख्यमंत्री राजे