news of rajasthan
Chief Minister Raje and Governor welcomed the arrival on PM Modi at Jaipur Airport.

करीब 7 करोड़ राजस्थानियों के लिए 7 जुलाई का दिन गौरवशाली हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने एक दिन के जयपुर दौरे पर हैं। मोदी जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगुवानी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह ने की। जयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सीएम राजे और राज्यपाल के साथ ही एयरपोर्ट पर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, महापौर अशोक लाहोटी, मुख्य सचिव डी बी गुप्ता और डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

news of rajasthan
File-Image: जयपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया स्वागत.

वायुसेना के विमान से पहुंचे एयरपोर्ट, हेलीकॉप्टर से तय किया स्टेडियम तक का सफर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के विमान में जयपुर के लिए 12 बजे रवाना हुए। पीएम मोदी 12.40 बजे जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके करीब 10 मिनट बाद वे हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजधानी स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम हैलीपेड पर उतरे। इसके बाद वे कार में सवार होकर अमरूदों के बाग स्थित सभा स्थल पहुंचे। यहां उनका मुख्यमंत्री, राज्यपाल, बीजेपी राजस्थान अध्यक्ष मदनलाल सैनी, केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों ने स्वागत किया। उन्होंने सभा स्थल पहुंचकर सबसे पहले लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने 2100 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास