news of rajasthan

प्रदेश की 199 सीटों पर होगा चुनाव, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जा सकेंगे वोट

news of rajasthan

आज राजस्थान में 15वीं विधानसभा की कुल 199 सीटों पर मतदान होने जा रहे हैं। वोटिंग का सिलसिला सुबह 8 बजे से शुरु होगा और शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए यह मतदान हुआ (अलवर की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन होने से यहां फिलहाल के लिए चुनाव ​स्थगित किया गया है।) जिसमें कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 2 करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष एवं 2 करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला मतदाता है। इनमें से प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख 20 हजार 156 हैं। राज्य में सेवानियोजित मतदाताओं की संख्या 1 लाख 16 हजार 456 है, जिनको ईटीपीबीएस के माध्यम से पोस्टल बेलेट पेपर प्रेषित किए जा चुके हैं। मतगणना 11 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर करवाई जाएगी। निर्धारित केन्द्रों पर भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। मतगणना प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी।

Read more: दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए तैनात होंगे एक लाख से अधिक वॉलंटियर

प्रदेश की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस से 194, भारतीय जनता पार्टी से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 1, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 16 एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे। इनमें से 2087 पुरुष और 187 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

पहचान पत्र न होने पर भी दे सकेंगे वोट

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की 199 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान-पत्र के साथ कुछ अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों को भी मान्यता दी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आंनद कुमार ने बताया कि मतदाता पहचान-पत्र नहीं होने पर निम्न वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर अपना वोट डाल सकते हैं।

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राज्य या केंद्र सरकार के फोटो युक्त सेवा पहचान-पत्र
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के पहचान-पत्र
  • बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक
  • पेन कार्ड, आरजीआई, एनपीआर द्वारा जारी किए स्मार्ट कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  • निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी फोटो मतदाता पर्ची
  • विधायकों, सांसदों को जारी किए सरकारी पहचान-पत्र
  • आधार कार्ड

Read more: ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल कैसे होगा, जानिए