news of rajasthan

उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैण्ड व मेघालय के हाल में आए चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देकर राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। चुनाव परिणामों पर बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा, ‘भाजपा को ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है। वहां भाजपा ने लोकल भावना जगाई थी। उनके पास खुद की नीतियां व कार्यक्रम तो है नहीं जो जनता को इम्प्रेस कर सकें। हवा-हवाई बाते करते हैं।’ अब सोशल मीडिया पर उनके इस तीखे भाषण का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। किसी यूजर ने ट्विट किया है, ‘हमें चिड़ओगे तो हम सोनिया आंटी से शिकायत कर देंगे।’

news of rajasthan

आपको बता दें कि त्रिपुरा में भाजपा और आईपीएफटी गठबंधन को 59 सीटों मं से 43 पर जीत मिली है। नागालैण्ड में बीजेपी एनपीएफ गठबंधन के साथ और मेघालय में एनपीपी के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। ऐसे में देश में 25 में से 21 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन का कमल खिल रहा है।

खैर, पूर्व मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत की तो सोशल मीडिया पर उनकी चुनावी प्रतिक्रिया ही भारी पड़ गई है। एक यूजर ने कहा है, ‘क्यों …भाई। जब कांग्रेस घोटाले, देश को लूटने और हारने के बाद इतरा सकती है तो भाजपा क्यों नहीं।’ वहीं एक यूजर ने उपचुनाव के बाद गहलोत के प्रतिक्रिया पर टिप्पणी की है तो किसी ने कांग्रेस अध्यक्ष के नीरव मोदी से मिलने जाने की बात तक कह दी है।’