news of rajasthan

news of rajasthan

जयपुर डिस्कॉम द्वारा नवम्बर माह में 20 हजार रूपए तक के बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को एक नववर्ष का तोहफा दिया है। इसके तहत बिजली बिल का डिजिटल भुगतान करने वाले 100 उपभोक्ताओं को 2.74 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। 100 उपभोक्ताओं के चयन के लिए सोमवार को विद्युत भवन में लाटरी निकाली गई। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने बताया कि नवम्बर, 2017 में डिजिटल भुगतान करने वाले कुल 176134 (एक लाख 76 हजार 134) उपभोक्ताओं में से कम्प्यूटरीकृत लॉटरी द्वारा 100 उपभोक्ताओं का चयन किया गया है। विजेताओं को 2 लाख 74 हजार 972 रूपए की प्रोत्साहन राशि को उनके आगामी बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा।

प्रोत्साहन राशि में 20 हजार रूपए तक का डिजिटल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। अधिकतम प्रोत्साहन राशि 5 हजार रूपए रखी गई है। खास बात यह है कि अधिकतर उपभोक्तों को बिल के बराबर प्रोत्साहन राशि दी गई है। जयपुर डिस्कॉम द्वारा डिजिटल माध्यम से भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए अब तक 700 उपभोक्ताओं को 19 लाख 59 हजार 762 रुपए प्रोत्साहन राशि के रुप में बिलों में समायोजित कर दिए गए हैं।

read more: धौलपुर के 40 गांवों में खुलेंगे बीएमसी सेंटर्स