Rajasthan University

कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर छात्र नेताओं के दबाव में आकर छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन की तिथि बढ़ाकर 10 फरवरी की है। इससे पूर्व आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के लिए 30 जनवरी तक का समय दिया था। एबीवीपी और एनएसयूआई जैसे छात्र संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन कर छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। अब एक बार फिर से छात्र नेताओं के आगे झुककर सरकार ने उनकी मांग मान ली है। गौरतलब है कि हाल ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए है। आचार संहिता लगने की वजह से छात्रसंघ पदाधिकारी अपने कार्यालयों का उद्घाटन नहीं कर सके थे। इसलिए कॉलेज आयुक्तालय ने उद्घाटन की तिथि को आगे बढ़ाया था।

आरयू छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन 31 जनवरी को होगा

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी विश्वविद्यालय राजस्थान यूनिवर्सिटी में केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन 31 जनवरी को विवि के घूमर पांडाल में आयोजित किया जाएगा। आरयू में कन्वोकेशन सेंटर बनने के बाद छात्रसंघ के सभी कार्यक्रम यहीं हुए है लेकिन इस बार घूमर पांडाल में कार्यक्रम होने की वजह से छात्रों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। दरअसल विवि में इस समय परीक्षाएं चल रही है, ऐसे में नेताओं के भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम से आस-पास के विभागों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कत होती है। ऐसे में कई छात्र नेताओं की ओर से घूमर पांडाल की जगह कन्वोकेशन सेंटर में कार्यक्रम कराए जाने की मांग विवि प्रशासन से की गई है। सूत्रों के मुताबिक छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत कर सकते हैं।