जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय समेत प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनावों की वोटिंग के बाद अब बुधवार को मतगणना जारी है। सुबह 11 बजे से जारी मतगणना से धीरे-धीरे कैम्पस के किंग का खुलासा होता जा रहा है। छात्रसंघ चुनाव सुनने में भले ही छात्रों का छोटा सा चुनाव लगता हो लेकिन यह चुनाव केवल छात्रों तक सीमित नहीं है। छात्रसंघ चुनाव में छात्रनेता चुनाव की तैयारी विधानसभा व लोकसभा चुनावों की भांति ही करते है। चुनाव में अंदरुनी तौर पर पार्षद से लेकर विधायक-मंत्रियों तक सभी आला नेताओं का दखल भी देखने को मिलता है।

प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय की बात की जाए तो वोटिंग परिणाम की गिनती अभी जारी है और परिणामों की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। हालांकि शुरुआती रुझानों के मुताबिक अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अमित कुमार बड़बड़वाल आगे चल रहे हैं और महासचिव, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पर एनएसयूआई के महावीर गुर्जर, प्रियंका मीणा और लक्ष्मी प्रताप खंगारोत आगे चल रही है। जैसे-जैसे मतपेटियां खुल रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की चिंता भी बढ़ रही है।

आरयू के संघटक कॉलेजों का चुनाव परिणाम इस प्रकार हैं-

महारानी कॉलेज- आकृति तिवाड़ी
महाराज कॉलेज- राहुल यादव
कॉमर्स कॉलेज- गुलशन मीणा
राजस्थान कॉलेज- रोशन मीणा
लॉ कॉलेज (मॉर्निंग)- राजेन्द्र गोरा
लॉ कॉलेज (ईवनिंग)- शुभम चौधरी
शोध छात्र प्रतिनिधि- विक्रम सिंह