नागौर से भाजपा विधायक मोहनराम चौधरी गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। बीकानेर से नागौर लौटते समय कार व ट्रक की भिड़ंत में विधायक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि अब विधायक की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार विधायक चौधरी अपने भाई रामचंद्र धुंधवाल के साथ नागौर लौट रहे थे तो अचानक से रास्ते में वन्यजीव के आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में विधायक व उनके भाई दोनों हीं गंभीर रूप से घायल हो गए।

108 एंबुलेंस से नहीं मिली कोई मदद

हादसे के बाद विधायक के अन्य परिवार के सदस्य गाड़ी में पीछे से आ रहे थे तो उन्होंने दुर्घटना देखकर गाड़ी रोकी। घायल विधायक को अस्पताल पहुंचाने वाले गोविन्द खटीक ने बताया कि उन्होंने हादसे के बाद कई बार 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन उन्होंने उठाया ही नहीं। इस पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर विधायक व उनके भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया। विधायक का इलाज जेएलएन में किया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार किया। फिलहाल विधायक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।