जयपुर। छात्रसंघ चुनाव के नजदीक आते ही राजस्थान यूनिवर्सिटी पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पर पुलिस व क्यूआरटी के जवान तैनात किए गए हैं। शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन एनएसयूआई कार्यकर्ता व पुलिस आमने-सामने हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। दरअसल, हंगामे की शुरुआत एबीवीपी की गाड़ियों के अंदर जाने को लेकर हुई। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस व यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाया कि एबीवीपी की गाड़िया अंदर जा रही है लेकिन एनएसयूआई की गाड़ियों को अंदर जाने से रोका जा रहा है। इसके बाद गुस्साए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी मेन गेट पर जमकर नारेबाजी की। उसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी। इससे वहां भगदड़ मच गई और कई छात्र चोटिल हो गए।

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता चोटिल

यूनिवर्सिटी परिसर में वाहनों के प्रवेश को लेकर हुई तकरार जब लाठीचार्ज में तब्दील हो गई तो कई छात्र चोटिल हो गए। लाठीचार्ज में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया व महासचिव प्रत्याशी महावीर गुर्जर समेत कई कार्यकर्ताओं को चोट लगी। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए एनएसयूआई के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। गांधीनगर थाना इंचार्ज ने पुलिस जवानों को बिना किसी आदेश के लाठीचार्ज करने पर उन्हें लताड़ भी लगाई। वहीं एबीवीपी कार्यकर्ता भी दूसरी तरफ धरने पर बैठ गए और पुलिस के पक्ष में नारे लगाने लगे। दोनों छात्र संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन उनसे समझाइश की। काफी देर बाद दोनों संगठनों के पदाधिकारी मानें और धरना समाप्त किया। इससे पुलिस-प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली।