गर्मी से परेशान और बारिश का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वहीं इस सप्ताह के अंत तक पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में मानसून मेहरबान हो जाएगा।

अगले 48 घंटे में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद

वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी इलाकों में धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना जताई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटे में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में प्रदेश में सक्रिय हो रहे मौसम तंत्र से अगले तीन चार दिन झमाझम बारिश का दौर चलने की उम्मीद है।

जयपुर में आज शुष्क बना रहेगा तापमान

इससे पहले राजधानी जयपुर में सावन के पहले सोमवार को घनघोर घटाएं छाने से लोगों को सुकून तो मिला लेकिन मेघ मेहरबान नहीं हुए। आज सुबह से ही शहर का तापमान शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में आज छितराए बादलों के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा।