जयपुर। एक दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी टोल प्लाजा पर वाहन पर फास्टटेग जरूरी हो गया है। जाम खत्म करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन आधारित फास्टेग गाड़ियों की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। टोल राशि का भुगतान आपको फास्ट टेग से ही करना होगा। अगर आप फास्टटेग नहीं लगाने और नकद राशि देने की जिद करने पर आपको टोल पर जुर्माना देना पड़ सकता है। यह आदेश केन्द्र सरकार ने जारी कर दिए हैं। इससे उससे संबंधित बैंक अकाउंट या प्री-पेड से सीधे टाेल का भुगतान हाे जाता है और गाड़ी काे रुकना नहीं हाेता। इस व्यवस्था से टोल नाकों में लगने वाली लंबी कतार से लोगों राहत मिलेगी।

मासिक पास हो जाएगा बंद
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रदेश के सभी नेशनल हाइवे को अपने टोल बूथों पर फास्टटेग से टोल वसूली संबंधी व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए हैं। टोल नाकों पर टोल संचालकों द्वारा वाहन चालकों को सूचना देने के लिए माइक पर इस आदेश का प्रसारण भी किया जा रहा है। सरकार ने 1 दिसंबर से सभी प्रकार के वाहनों पर फास्टटेग के स्टीकर लगाने होंगे। वाहन चालक स्टीकर नहीं लगाता है और नकद राशि जमा कराना चाहता है तो उसको टोल शुल्क के साथ जुर्माना भी देना होगा। टोल संचालकों ने 1 दिसंबर से आसपास के क्षेत्रीय गांवों के लोगों के लिए बनाया जाने वाला मासिक पास भी बंद कर देगा।