करौली। शुक्रवार को हिण्डौन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सभा को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। इस दौरान हिंडौनवासियों की खुशी उस समय दोगुनी हो गई जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंच पर पहुंची। राजे के सभा में पहुंचते ही लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों में जबरदस्त उत्साह देख वसुंधरा राजे मंच से नीचे उतरकर लोगों के बीच चली गई तथा स्थानीय मुद्दों पर चर्चा शुरू कर दी।

लोगों ने की बिजली कटौती व अपराध बढ़ने की शिकायत

सभा में पहुंचे लोगों ने यहां वसुंधरा राजे को अपनी शिकायतें सुनाते हुए बिजली में भारी कटौती व बिजली दरों में बढ़ोतरी की बात कही। साथ ही पिछले चार महीनों में प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर भी चिंता जाहिर की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मजाकिया लहजे में कहा कि भाजपा सरकार के समय गांवों में 22-23 घंटे बिजली आती थी। लेकिन अब जब भी बिजली कटती है तो लोगों को अपने आप पता चल जाता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है। वहीं अपराधियों के हौसले भी इस कदर बुलंद है कि किसी में कानून व्यवस्था का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। राजे ने आगे कहा कि आप यह शिकायत प्रधानमंत्री मोदी से भी करना।