सांप्रदायिक तनावों का प्रदेश बनता जा रहा राजस्थान में एक बार फिर से माहौल बिगड़ने वाली घटना सामने आई है। राजस्थान के टोंक जिले में विजयादशमी पर निकल रहे जुलूस पर समुदाय विशेष के उपद्रवी लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव की घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार रावण दहन के कार्यक्रम से पहले टोंक के मालपुरा में निकली रही शोभायात्रा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। अचानक हुए पथराव के बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भी जवाब में पत्थर फेंके। शोभायात्रा जयकारों के बीच शांति से निकल रही थी लेकिन मस्जिद के पास पहुंचते ही उस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव से गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और उसके बाद ही रावण दहन करने करने की बात कही। मालपुरा विधायक कन्हैया चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सूचना के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की कोशिश की। बाद में जिला प्रशासन और पुलिस ने नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से बुधवार सवेरे लगभग 4.30 बजे रावण का दहन भी करवा दिया और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया। फिलहाल सभी अधिकारी मालपुरा में डेरा डाले हुए हैं और पूरे कस्बे में पुलिस, आरएसी और दंगा निरोधक बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।