जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,00,705 हो गई है। रविवार को भी राज्य में एक दिन में पहली बार 1703 नए संक्रमित मिले जबकि 15 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। संक्रमित मरीजों के अलावा अगर रिकवर होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो रविवार को 1616 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 1668 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार तक प्रदेश में 16 हजार 654 एक्टिव केस हो गए। रविवार को एक बार राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 330 संक्रमित मिले। जयपुर के अलावा जोधपुर में 243 और कोटा में 149 संक्रमित मरीज मिले।

जयपुर के बाजार रात साढ़े 7 बजे के बाद बंद हो जाएंगे
सभी बाजार सोमवार से रात साढ़े 7 बजे तक बंद हो जाएंगे। व्यापारी प्रतिष्ठान रात 10 बजे तक नहीं खोलेंगे ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। जयपुर व्यापार महासंघ समेत सभी व्यापारिक संगठनों की रविवार को तीन घंटे चली वीडियो कांफ्रेंसिंग की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया है। व्यापारिक संगठनों का यह प्रस्ताव पुलिस कमिश्नर व कलेक्टर को भेज दिया गया है। व्यापारियों की वीसी में करीब 45 बाजारों के प्रतिनिधि शामिल हुए। परकोटे के छोटे बड़े 32 बाजारों व पुरोहितजी का कटला समेत 25 हजार दुकानें को 7.30 बजे तक बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। यही नहीं बाहरी बाजारों में राजापार्क, वैशाली नगर, गोपालपुरा, टोंक रोड, मानसरोवर, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, खातीपुरा रोड, सोडाला व सांगानेर समेत अन्य सभी बाजारों की करीब 1.20 लाख दुकानें शामिल हैं।

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए एकजुट हैं व्यापारी
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए व्यापारी एकजुट हैं तथा अपने प्रतिष्ठान साढ़े सात बजे बाद बंद किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। इस संबंध में जयपुर जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को भी पत्र भेजा जाएगा। व्यापार महासंघ सांगानेर ने बढ़ते हुए कोरोना के प्रभाव को देखते हुए अपने बाजार शाम 7 बजे ही बंद करने का निर्णय लिया है। यही नहीं अब सांगानेर की दुकानें हर गुरुवार को पूरी तरह से बंद रहेगी बाजार में पूर्णतया अवकाश रहेगा। मीडिया प्रभारी पुरूषोतम बच्चानी ने बताया रविवार को व्यापारियों की विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया है।

जयपुर में यहां मिले पॉजिटिव
आदर्श नगर 1, अजमेर रोड 7, आमेर रोड 1, बगरू 1, बनीपार्क 2, बस्सी 1, भांकरोटा 4, चाकसू 6, चौड़ा रास्ता 1, सी—स्कीम 2, दूदू 7, दुर्गापुरा 37, गांधी नगर 2, गोनेर रोड 1, गोपालपुरा 14, गुर्जर की थड़ी 8, हसनपुरा 3, जगतपुरा 31, जमवारामगढ़ 1, झालाना 2, झोटवाड़ा 2, जेएलएन मार्ग 4, जोबनेर 1, खो नागोरियान 3, लुणियावास 3, महेश नगर 1, मालवीय नगर 23, माणक चौक 2, मानसरोवर 21, मुरलीपुरा 2, अन्य राज्य 1, फागी 5, फुलेरा 4, सांभर 1, सांगानेर 80, शास्त्री नगर 1, सीकर रोड 1, सिरसी 2, सीतापुरा 4, एसएमएस 1, सोडाला 24, तिलक नगर 1, टोंक फाटक 3, टोंक रोड 4, वैशाली नगर 2, विद्याधर नगर 1, पता स्पष्ट नहीं 1 कोरोना पॉजिटिव मिले है।