जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में चुनाव को लेकर कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और रामेश्वर डूडी के बीच अध्यक्ष पद को लेकर जो रस्साकस्सी चल रही थी उसी बीच अब राजनीतिक गलियारो में नई चर्चा जोरों पर है। दरअसल वैभव के नामांकन के बाद भी डूडी का आक्रामक रवैया देखकर लगता है कि वो कांग्रेस में अब ज्यादा समय नहीं रहने वाले है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को इस बात के संकेत दिए देते हुए कहा कि डूडी भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के अदंर पहले से ही अंतर्कलह दिख रही है। अगर डूडी भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है, भाजपा के दरवाजें, खिड़कियां सब खुले हुए हैं।

पूनिया के इस बयान के बाद डूडी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हो गई है। गौरतलब है कि आरसीए चुनाव को लेकर रामेश्वर डूडी सीएम गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के ऊपर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं। चुनाव के लिए अयोग्य करार दिए जाने के बाद भी डूडी के तेवर कम नहीं हुए, बल्कि उन्होंने अपने समर्थक का नामांकन भरवा दिया। डूडी ने अप्रत्यक्ष रूप से सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं किसान के बेटा हूं। खंजर सीने में खा सकता हूं, लेकिन मेरी पीठ पर खंजर घौंपा गया है। इसका बदला अब गांव-किसान सब लेंगे। उल्लेखनीय है कि डूडी के समर्थन में रालोपा प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी आ गए हैं।