news of rajasthan
Rajasthan: Debt Waiver and Living Exemption Certificates distributed to farmers in 9 districts today.

राजस्थान में कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सफलतापूर्वक साढ़े चार साले से अधिक समय पूरा कर चुकी है। अब राजे सरकार आगामी चुनाव की तैयारियों में अपनी रणनीति के साथ जुटी हुई है। राज्य सरकार चुनाव से पहले रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स को संदेश भेजेगी। इस कवायद के तहत सरकार रिटायर्ड आईपीएस अफसरों को त्योहार और जन्मदिन के मौके पर बधाई संदेश देने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के सेवानिवृत्त अफसरों को मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाले बधाई संदेश भेजे जाएंगे। हाल ही में गृह विभाग ने रिटायर्ड आईपीएस अफसरों की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज गई दी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गृह विभाग को सूची भेजने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि राज्य सरकार सेवानिवृत्त अफसरों को बधाई संदेश इसलिए भेज रही है कि सरकार सेवानिवृत्त कार्मिकों की सेवाओं को भूली नहीं है।

news of rajasthan
File-Image: वसुंधरा राजे सरकार.

पहले नवनियुक्त कार्मिकों को भेजे थे बधाई संदेश

इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई संदेश भेजे थे। कार्मिकों के स्थाई पते पर यह संदेश भेजे गए थे। कार्मिकों को आनन-फानन में भेजे गए बधाई संदेशों में कई संदेश उन बेरोजगार युवकों के पास भी पहुंच गए थे, जिन्हें नौकरी मिली ही नहीं थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने विभिन्न विभागों से अभ्यर्थियों का स्थाई पता मांगा था और उसी के आधार पर यह बधाई संदेश भेजे गए थे।

Read More: आईटी में पहले पन्ने पर होगा राजस्थान का नाम: सीएम राजे