देश की नंबर एक जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने दो साल बाद शानदार वापसी करते हुए तुर्की में आयोजित एआईजी आर्टिस्टिक जिमस्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप में गोल्ड मेडल जीता। इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने उन्हें बधाई दी है। दीपा ने वॉल्ट इवेंट में 14.150 अंकों के साथ गोल्ड हासिल किया। यह वर्ल्ड चैलेंज में दीपा का पहला मेडल है। इससे पहले दीपा रियो ओलिंपिक के वॉल्ट इवेंट में चौथे स्थान पर रही थी। वह देश की पहली जिमनास्ट थी जो इस लेवल पर पहुंची थी। रियो से वापिस लौटने के बाद एक विजेता की तरह उन्हें प्रसिधि मिली थी।

रियो ओलिंपिक से लौटने के बाद जिमनास्ट दीपा कर्माकर चोटिल हो गई थी जिस वजह से उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लिया था।

दीपा की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए टवीट किया है, ‘भारत की दीपा कर्माकर पर गर्व है। गोल्ड जीतने के लिए दीपा को बधाई।’

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी दीपा को बधाई देते हुए टवीट किया है, ‘इस अदभुत कार्य के लिए दीपा कर्माकर को बधाई। राष्ट्र को आप पर गर्व है।’

Read more: दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-कैसे करें आवेदन, क्या है पात्रता, जानें