news of rajasthan
CM Vasundhara Raje in Jhalarapatan at Shri Dwarkadhish temple.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 15 और 16 मई को अपने गृह जिले झालावाड़ के दो दिवसीय दौरे पर रहीं। सीएम राजे ने बुधवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद किया। इससे पहले वे मंगलावार को अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन खानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची थीं, यहां उन्होंने लोगों से संवाद कर समस्याएं जानीं और सरकारी की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक भी लिया। बता दें, झालरापाटन राजे का चुनाव क्षेत्र भी है। पिछले तीन विधानसभा चुनावों में वे झालरापाटन से ही विधायक चुनी गईं हैं। मुख्यमंत्री राजे का झालावाड़ जिले से करीब 30 वर्षों से नाता है। विधायक का चुनाव लड़ने से पहले वे झालावाड़ की सांसद रह चुकी है।

news of rajasthan
Image: झालरापाटन के श्री द्वारकाधीश जी मंदिर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

मुख्यमंत्री ने भगवान द्वारकाधीश से उन्नति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

सीएम राजे ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन बुधवार को झालरापाटन के श्री द्वारकाधीश जी मंदिर में दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने भगवान श्री द्वारकाधीश से प्रदेश की उन्नति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम राजे का मंदिर प्रबन्धन समिति ने दुपट्टा ओढ़ाकर एवं अभिनन्दन पत्र भेंटकर स्वागत किया। वहीं आरएसी बैंड ने स्वर लहरियों से मुख्यमंत्री की अगवानी की। इस अवसर पर झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी उपस्थित थे। वहीं जनसंवाद स्थल से मंदिर जाते समय द्वारकाधीश मंदिर मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जमकर स्वागत किया। सीएम राजे का गुरुवार को कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम है।

Read More: मुख्यमंत्री राजे ने मुंडेरी और नागौनिया पुल का किया लोकार्पण