हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर दौरे को लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम की रैली से भाजपा को आगामी विधानसभा चुनावों में कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि जनता ने मन बना लिया है और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। इस दौरान पालयट वसुन्धरा सरकार पर जमकर बरसे तथा कई आरोप भी लगाए। लेकिन हमने जब सचिन पायलट के इन दावों की पड़ताल की और जो तथ्य निकलकर सामने आये वो इस प्रकार है-
[one_half]1. पायलट का दावा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से नहीं होगा कांग्रेस को नुकसान।[/one_half][one_half_last]सच्चाई- 2 दिन बाद ही अशोक गहलोत ने पटना यात्रा के दौरान पत्रकार वार्ता में स्वीकार किया कि देशभर में कांग्रेस की हालत खराब है। मोदी के खिलाफ रणनीति बनानी होगी।[/one_half_last]
[one_half]2. पायलट का दावा- कांग्रेस को किसी से गठबंधन की जरूरत नहीं, अकेले दम पर चुनाव जीतेगी।[/one_half][one_half_last]सच्चाई- पूर्व सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि कांग्रेस बुरे दौर से गुजर रही है, आरजेडी सहित कई दलों से कर सकते हैं गठबंधन।[/one_half_last]
[one_half]3. पायलट का दावा- पीएम मोदी की रैली में सरकार ने बहाया फालतू पैसा।[/one_half][one_half_last]सच्चाई- यह कोई चुनावी रैली नहीं बल्कि लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद था। इससे पहले कांग्रेस काल में सोनिया गांधी व राहुल गांधी जैसे कई नेता जो किसी भी बड़े पद पर नहीं रहते हुए भी राजस्थान में सरकारी खर्चे पर चुनावी रैलियां कर चुके हैं, जिस पर सचिन पायलट कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।[/one_half_last]
[one_half]4. पायलट का दावा- राजस्थान में एन्टी इंकंबेसी से दुखी है सीएम वसुन्धरा राजे।[/one_half][one_half_last]सच्चाई- हां, विपक्षी पार्टियों के सम्पर्क में आए कुछ अति उत्साही युवा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के खिलाफ लामबंद जरूर है, लेकिन दूसरी ओर महिला, बुजुर्ग एवं श्रमिक वर्ग आज भी बड़ी संख्या में सीएम राजे के समर्थन में हैं।[/one_half_last]
[one_half]5. पायलट का दावा- सीएम राजे चुनावी साल में ला रही है योजनाएं, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ।[/one_half][one_half_last]सच्चाई- राज्य सरकार की करीब सभी फ्लैगशिप योजनाएं 2 वर्ष या इससे पुरानी है, इनमें से भामाशाह, BSBY, अन्नपूर्णा, राजश्री, जल स्वावलम्बन जैसी योजनाओं की सफलता को देशभर ने माना है। हां किसान ऋण माफी व अन्नपूर्णा दूध जैसी कुछ योजनाएं इस वर्ष जरूर लॉन्च हुई है लेकिन जनता की राय को देखते हुए इन्हें लोक लुभावनी कहना उचित नहीं है।[/one_half_last]
निष्कर्ष-योजनाओं का लाभ पाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने आए लाभार्थियों की 2 लाख से अधिक भीड़ को देखकर सचिन पायलट का हताश होना लाजिमी है। अतः भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर झुंझलाए पायलट के इस बयान में 85% दावे झूठे हैं।
अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में एक खतरनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पड़ोसी परिवार पर कैंची और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार...