विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार के मंत्रियों व विधायकों के सिर से अहंकार और सत्ता की खुमारी उतरने की बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसी ही एक वाकया जोधपुर में देखने को मिला। दरअसल शनिवार को जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने क्षेत्र की कई पंचायतों में जीत का आभार जताने के लिए धन्यवाद सभा की थी। खेतासर गांव में धन्यवाद सभा के दौरान महिला सरपंच चंदू देवी स्वागत के बाद मंच पर रखी हुई कुर्सी पर बैठने लगी तो विधायक दिव्या मदेरणा ने उन्हें टोकते हुए नीचे जाकर दर्शक दीर्घा में बैठने के लिए कह दिया। गांव की प्रथम नागरिक सरपंच चंदू देवी जनप्रतिनिधि होने के नाते कुर्सी पर बैठ रही थी लेकिन दिव्या ने ग्रामीणों के सामने ही कुर्सी से खड़ा कर नीचे बैठने की बात कहकर उनके साथ बदसलूकी की।

विधायक द्वारा महिला सरपंच के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विधायक दिव्या मदेरणा द्वारा महिला सरपंच चंदू देवी के अपमान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर हर कोई विधायक के इस कृत्य की कड़ी निंदा कर गहलोत सरकार से विधायक के इस आचरण के लिए उचित कार्रवाई व माफी की मांग कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच चंदू देवी के पति बीजेपी समर्थक है, शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस विधायक ने ऐसा किया होगा। साथ ही कुछ ग्रामीणों ने कहा कि ये महिला ही नहीं बल्कि पूरे गांव का अपनाम है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी दिव्या मदेरणा का पुलिस को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।