जिन लाभार्थियों ने केन्द्र और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है, वे अब इन योजनाओं के ब्रांड एम्बेसडर हैं। सभी लाभार्थी राज्यभर में दूसरे पात्र लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे। आने वाले समय में अधिकाधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा, यही हमारा मकसद है और हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी भी। यह कहना है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। मुख्यमंत्री राजे शनिवार को जयपुर में प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के बाद सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर केन्द्र व राज्य सरकार के लाभार्थियों से मुलाकात कर रही थीं। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि आपको इन योजनाओं के लाभ से जो खुशी मिली है वह एक शुरूआत है और इस खुशी को दूसरों के साथ बांटने की जिम्मेदारी आपकी है।
जब लाभार्थी सीधे आमजन की बीच जाएंगे योजनाओं के फायदों की चर्चा करेंगे तो लोगों में इन योजनाओं प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा योजनाएं और अधिक लोगों तक पहुंचेंगी। – मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे
#Rajasthan मेरे लिए कोई सत्ता का माध्यम नहीं, यह मेरा परिवार है जिसकी खुशहाली व समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मुझे खुशी है हमारे एक आह्वान पर आज राजधानी में पूरा राजस्थान उमड़ आया और अपने हंसते-खिलखिलाते चेहरों से हमें आशीर्वाद प्रदान किया।
#RisingRajasthan #JaiJaiRajasthan pic.twitter.com/NgmP4KRbGu— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 7, 2018
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन योजनाओं से प्रदेशवासियों का जीवनस्तर सुधरा है जिसकी प्रशंसा हमारे मुखिया और देश के प्रधानमंत्री ने भी की है। उन्होंने कहा कि ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लाभार्थी प्रदेशभर में इन योजनाओं का प्रचार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करेंगे तो राजस्थान की एक बड़ी आबादी को खुशी मिलेगी और प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ेगा।
लाभार्थी और लाभ देने वाली सरकार दोनों मिलकर काम करेंगे तो राज्य का तेजी से विकास होगा। – मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे
साथ ही माननीय राज्यपाल महोदय, केन्द्रीय एवं राज्य मंत्रिमंडल के सभी साथीगण, इस सफल कार्यक्रम के आयोजकों, प्रदेशभर से आए भाई-बहनों सहित सम्पूर्ण #TEAM_RAJASTHAN का एक बार पुनः दिल की गहराइयों से आभार एवं अभिनंदन करती हूं।#JaiJaiRajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 8, 2018
मुख्यमंत्री ने मुद्रा योजना के लाभार्थी उर्मिला सैनी एवं लोकेन्द्र सैनी, पालनहार योजना की लाभार्थी राजकुमारी एवं डेली देवी, आरबीएसके के लाभार्थी जगदीश, स्कूटी योजना की लाभार्थी मनीषा कुमारी, पद्माक्षी योजना की लाभार्थी नाजिया तथा पीएम आवास योजना, उज्ज्वला, पालनहार एवं विधवा पेंशन की लाभार्थी गायत्री बुनकर सहित प्रदेशभर से आए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की।
Read more: लोकप्रिय सीएम वसुन्धराजी ने दुगुनी शक्ति से किया है राजस्थान का विकास-प्रधानमंत्री मोदी