राजस्थान में पहली बार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार बाल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज यानि 14 नवंबर से शुरू हुआ यह बाल सप्ताह 20 नवंबर तक आयोजित होगा जिसमें प्रतिदिन बाल विकास व बाल संरक्षण की जागरूकता से प्रेरित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को बाल दिवस के मौके पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी के नेतृत्व में जयपुर के अमर जवान ज्योति से एसएमएस स्टेडियम में स्थापित अर्जुन स्टेच्यु तक पदयात्रा निकाली गई।
बाल सप्ताह के पहले दिन आयोजित हुए इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कच्ची बस्ती के बच्चों ने इसका प्रतिनिधित्व करते हुए इस रैली को हरी झंडी दिखाई। अमर जवान ज्योति पर बच्चों के साथ बाल अधिकारों पर चर्चा की गई और बच्चों को उनके अधिकार से अवगत कराया गया। राजस्थान को एक मिसाल के रूप में पेश किये जाने के लिए ‘एक कदम बचपन की ओर’ को एक अभियान के रूप में लिया जा रहा है। रैली के दौरान सेव द चिल्ड्रन संस्था के माध्यम से आयोग द्वारा बालिका गौरव यात्रा ट्रक को राजस्थान के सभी जिलों के लिए रवाना किया।
इस दौरान मनन चतुर्वेदी ने हर आम आदमी से राज्य के हर बच्चे को बाल सप्ताह से जोड़ते हुए बच्चों को अधिकार दिलाने और सहजता से बच्चों की बात सुनने के लिए संवेदनशीलता रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों के आगे-आगे चलकर रैली का नेतृत्व किया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव वी. सरवन कुमार, एम्बेसी से आये प्रतिनिधि पोलोक, यूनिसेफ से संजय निराला बाल संरक्षण विशेषज्ञ, बाल अधिकार आयोग के समस्त अधिकारीगण, प्लान इंडिया संस्था के प्रतिनिधि, ‘सेव द चिल्ड्रेन’ संस्था के राज्य प्रतिनिधि सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई।
read more: राजस्थान की लब्धि सुराणा को बाल दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मानित
[…] कच्ची बस्ती के बच्चों ने बाल सप्ताह की… […]