गहलोत राज में शायद ही कोई दिन बीता हो जब अपराध की खबर अखबार के किसी पेज पर नहीं आई हो। प्रदेश के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है जिससे साबित होता है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है। दरअसल नाथद्वारा के उपली ओडन गांव में आदिवासी महिला के साथ मारपीट कर उसे अर्द्धनग्न अवस्था में गांव में चोटी पकड़कर घसीटते हुए दो घंटे तक घुमाया। इस दौरान आरोपियों ने महिला के साथ बुरी तरह मारपीट व गाली-गलौच की, वहीं मौजूद ग्रामीण पीड़ित महिला को छुड़ाने के बजाय तमाशा देखने लगे। मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता, प्रत्यक्षदर्शियों और जनप्रतिनिधियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के बेटे पर लगाया युवती के अपहरण का आरोप
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला का बेटा गांव की एक युवती को भगाकर ले गया था जिसकी नाथद्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। जब युवती के परिजन आरोपी युवक विधवा मां से उसके बेटे की जानकारी लेने गए तो महिला ने जानकारी नहीं होने की बात कही। ऐसा सुनते ही आरोपी परिजन आग-बबूला हो गए और महिला को अर्द्धनग्न कर बुरी तरह घसीटते हुए गांव में घुमाया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए। इस तरह की घटनाएं दर्शाती है कि अब बदमाशों को कानून व सरकार का कोई डर नहीं है और इसीलिए वे बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है।