राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने चार दिवसीय चित्तौड़गढ़ दौरे के अंतिम दिन कहा कि हमने प्रदेश के हर वर्ग के हित में कदम उठाए हैं। पिछले साढ़े 4 साल में प्रदेश में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने 50 साल में भी नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 30 लाख किसानों का करीब 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ करने जैसे ऐतिहासिक कार्य राज्य सरकार ने किए हैं। सीएम राजे ने कहा कि लघु एवं सीमान्त कृषकों के अलावा दूसरे किसानों के भी कृषि जोत अनुपात में ऋण माफ किए जा रहे हैं। प्रदेश में पहली बार कृषक ऋण राहत आयोग गठित हुआ है, जो किसानों की समस्याएं सुनकर उन्हें राहत प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले किसानों की दुर्घटना में मौत पर महज 50 हजार रुपए का क्लेम मिलता था, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है। मुख्यमंत्री बुधवार को नगर परिषद सभागार में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी।
चित्तौड़गढ़ में पिछले साढ़े 4 साल में हुए 5 हजार 500 करोड़ रूपए के विकास कार्य
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में हमारी सरकार ने करीब 5 हजार 500 करोड़ रूपए के विकास कार्य पिछले साढ़े 4 साल में कराए हैं, जबकि पिछली सरकार के पूरे 5 साल में सिर्फ ढाई हजार करोड़ रुपए जिले के विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं। राजश्री, वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार, उज्जवला योजना आदि से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव नजर आने लगा है। जनसंवाद के दौरान गिलूण्ड-शम्भूपुरा एमडीआर सड़क बनाने की मांग पर सीएम राजे ने कहा कि इसके लिए नई डीपीआर बनाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण मंत्री को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए विधायकों को 15 किमी तक मिसिंग लिंक सड़कें दी गई हैं। राजे ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के करीब 20 लाख लोगों का निःशुल्क इलाज हुआ है। चित्तौड़गढ़ जिले के साढ़े 22 हजार लोग इस योजना से लाभांवित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने वितरित किए लैपटॉप, स्कूटी और चैक, निम्बाहेडा को दी बड़ी सौगातें
सीएम राजे ने चित्तौड़गढ में जनसंवाद कार्यक्रम से पूर्व निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं के अन्तर्गत श्रमिक मृतक आश्रित चन्देरिया निवासी नसीम को पांच लाख तथा कस्मोर निवासी कमला को 2 लाख रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे। उन्होंने विभिन्न दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्टकेन, श्रवण यंत्र तथा एमएसआईटी किट, मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी व लैपटॉप तथा सहकारिता योजनाओं के तहत चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से चार महिलाओं को भी चैक सौंपे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस ग्राउण्ड में वीर योद्धा गोरा बादल के पैनोरमा निर्माण के लिए विभिन्न समाजों की ओर से प्रदान की गई शिलाओं का पूजन किया और शिलान्यास पट्ट का अनावरण किया।
Read More: राजस्थान: बीजेपी विधायक धर्मपाल चौधरी का निधन, सीएम राजे ढ़ांढस बंधाने पहुंची जाट बहरोड़
सीएम राजे ने सौगातें देते हुए कहा कि निम्बाहेड़ा में छोटी खदानों में भरे हुए पानी को ऊंचे तालाब में लाकर समुचित उपयोग के लिए योजना बनाई जाएगी। निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में एग्रो ट्रेड टॉवर निर्माण के लिए 13 करोड़ 70 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बसेड़ा लोअर तालाब व इसकी नहरों के जीर्णाद्धार के लिए 3 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। राजे ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र और समाज शास्त्र संकाय खोले जाएंगे। निम्बाहेड़ा में राजस्व अपील अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर न्यायालय का कैंप कोर्ट लगाया जाएगा।