क्रिकेट के खेल के लिए दो बातें बहुत ज्यादा चलन में है। पहली क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है, और दूसरी रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते हैं। लेकिन क्रिकेट का एक रिकॉर्ड बीते 20सालों से टूट नहीं पाया है। मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल नहीं हो सकें।

पिछले 20सालों के क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने भले ही नये रिकॉर्ड बनाने के साथ साथ विभिन्न रिकॉर्ड्स तोड़ भी दिए हैं। लेकिन, क्रिकेट के भगवान माने सचिन तेंदुलकर का एक ऐसा अनूठा रिकॉर्ड है जिसे अब तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है। क्रिकेट के जानकारों की माने तो मौजूदा दौर में भारतीय कप्तान विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी नजर आते हैं। जो सचिन के सभी रिकॉर्ड को तोड़ने का माद्दा रखते हैं और ये सच भी है। हर मैच में नए नए रिकॉर्ड बनाने के साथ ही विराट सचिन के कई रिकॉर्ड को तोड़ भी चुके हैं।

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में कुल 12 शतक जमाए थे। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में दो कैलेंडर ईयर में 11-11 शतक जमा चुके हैं लेकिन, 12शतक के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सकें। विराट ने लगातार साल 2017 और 2018 में ग्यारह ग्यारह शतक जरूर जमाएं लेकिन, एक शतक से रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। हालांकि, ऐसा नहीं कि बीस साल पुराने इस विश्व रिकॉर्ड के आस पास कोई नहीं पहुंचा। रिकॉर्ड बनने के बाद अगले ही साल माने 1999 में राहुल द्रविड़ 10 शतक तो, 2003 में आस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने 11 शतक जमाकर इसके करीब पहुंच चुके हैं।

क्रिकेट के ये दिग्गज पास आकर रह गए दूर

शतक / साल

12 / 1998

11 / 2018

11 / 2017

11 / 2003

10 / 2010

10 / 2009

10 / 1997

10 / 1999

बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली

विराट कोहली

रिकी पोंटिंग

हाशिम अमला

तिलकरत्ने दिलशान

अरविंद डी सिल्वा

राहुल द्रविड़

विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज और कप्तान अपने आपको दृढ़ता के साथ स्थापित किया है। भारतीय कप्तान की मौजूदा फॉर्म और बीते सालों के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है। आगामी सालों में विराट इस रिकॉर्ड को जल्द ही अपने नाम कर लेंगे।