![crime news11](https://newsofrajasthan.com/wp-content/uploads/2021/09/crime-news11-696x450.jpg)
जयपुर। राजस्थान में बढ़ रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना बढ़ रहे इन घटनाओं से देशभर में प्रदेश बदनाम हो रखा है। पिछले दो साल से महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं में राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर है। हाल ही में प्रदेश के कोटा जिले से एक बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है
मारपीट के बाद पिलाया पेशाब:—
कोचिंग सिटी कोटा में एक दंपती ने एक युवक को बंधकर बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। इतने में ही उनका दिल नहीं भरा इसके बाद महिला ने उसे पेशाब पिलाया। यह दंपति कथित तौर पर उसके चाचा और चाची बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दंपति के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज:—
पुलिस के अनुसार, यह वायरल वीडियो शहर के अनंतपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक का है। उसे एक दंपती ने बंधक बना लिया। यह युवक इस दंपती को चाचा और चाची बता रहा है। युवक के साथ मारपीट की गई जिससे वह बेसुध हो गया। उसके बाद महिला ने उस युवक को अपना पेशाब पिला दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद अब आरोपी दंपती के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
युवक पर रेप का आरोप:—
पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि बंधक बनाया गया जो युवक वीडियो में दिखाई दे रहा उस पर उस महिला से रेप का आरोप है। यह युवक अभी जेल में बंद है। अब उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
भाई ने बताई अलग कहानी:—
वहीं बंधक बनाये गये युवक के बड़े भाई ने पुलिस को इस बारे में अलग ही कहानी बताई है. उसके भाई का दावा है कि जगपुरा गांव में रहने वाले उसके रिश्तेदारों ने उसके भाई को अपने घर बुलाकर बंधक बना लिया था। बाद में हाथ पैर बांधकर पूरी रात अपने पास रखा।