जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान के बीच गहलोत सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस सरकार के निर्देश के अनुसार, प्रदेश में 1 सितम्बर से धार्मिक स्थल खुल सकेंगे। गृह विभाग इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा। सीएम अशोक गहलोत ने उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया है। वहीं सीएम गहलोत ने 31 अगस्त तक हर पंचायत में ग्राम रक्षक लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी सचिव 31 अगस्त तक सभी जिले का दौरा करेंगे और सरकार को रिपोर्ट देंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिला कलेक्टर सोशल डिस्टेंसिंग और हैल्थ प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें।
31 अगस्त तक तैनात होंगे ग्राम रक्षक
गृह विभाग इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी करेगा। गहलाेत ने गुरुवार काे अनलाॅक-3 व कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान ये निर्देेश दिए। सीएम ने कहा- उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिनमें जुलाई में अधिक केस सामने आए हैं। इसके अलावा सीएम ने ये भी निर्देश दिए सभी ग्राम पंचायतों के लिए 31 अगस्त तक ग्राम रक्षकों का चयन करें। ये ग्राम रक्षक पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे, जिससे पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास और बढ़ेगा। पुलिस को सहयोग और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी में मदद मिलेगी।
सभी मेडिकल कॉलेजों में जल्द प्लाज्मा थैरेपी होगी शुरू
सीएम गहलोत ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में आईसीएमआर की अनुमति के साथ जल्द से जल्द प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर के बाद अब बीकानेर में भी प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत हो गई है। 15 अगस्त तक अजमेर में भी प्लाज्मा थैरेपी प्रारम्भ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अलवर शहर में लगाया गया लॉकडाउन पहले से ज्यादा सख्ती
अलवर शहर के कोतवाली पुलिस थाना इलाके में लॉकडाउन के पहले दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा। सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक प्रशासन ने स्वयं ही ने ही बाजार में आकर खरीददारी करने की छूट दी थी लेकिन हालात यह थे कि लोग मुख्य चौराहों पर लगे बैरिकेट्स के कारण बाजार वाले क्षेत्र में ही नहीं आ सके। यही नहीं सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों को कार्यालय में जाना ही मुश्किल हो गया। चार घंटे की अफरा-तफरी से शहर में दूध व सिलेंडर सहित सब्जी तक की सप्लाई नहीं हो सकी।